छोटीसादड़ी - धोलापानी पुलिस ने 50 हजार रुपए कीमत की एमडीएमए पकड़ी, आरोपी फरार, पढ़े खबर

MP44 NEWS August 8, 2024, 6:04 pm Technology

छोटीसादड़ी। धोलापानी पुलिस ने 50 हजार रुपए कीमत की 25.16 ग्राम एमडीएमए बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया है। वही, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। धोलापानी थानाधिकारी रवींद्र पाटीदार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा धोलापानी जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान प्रतापगढ की तरफ से एक हुण्डई वरना कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस जाप्ते द्वारा कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक द्वारा कार को नाकाबंदी स्थान से आगे रोक कर खेतों की तरफ भागा। जिसका पुलिस जाप्ते द्वारा पीछा किया गया। लेकिन अंधेरे का कारण कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर कार के डेशबोर्ड में एक पारदर्शी थैली मिली। जिसको चैक करने पर अवैध एमडीएमए होना पाया गया। जिसका वजन 25.16 ग्राम हुआ। जिसको जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया। धोलापानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });