ग्वालियर में एक और मामला सामने आया है जहा अज्ञात बदमाशों ने एक छात्रा के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके की है। घटना का पता उस समय चला जब छात्रा के फोटो वायरल होने की जानकारी मिली तो उसने पुलिस अफसरों से शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने साइबर सेल को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर निवासी 24 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि अमित बघेल 2000 नामक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से उसके फोटो एडिट कर वायरल किए जा रहे है। साइबर सेल ने शिकायत पर जांच की और पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि उक्त आईडी से छात्रा और उसके सहपाठी का फोटो एडिट कर वेस्ट कपल और उसके अश्लील फोटो वायरल हुए है। इसका पता चलते ही साइबर सेल उक्त आईडी का पता लगा रही है। छात्रा ने अपनी सहेली पर जताई शंका पीड़िता छात्रा ने एक युवती पर संदेह व्यक्त करते हुए बताया कि वह उसकी सहेली है और काफी समय से उससे ईर्ष्या रखती है। हो सकता है कि उसी ने यह सब किया हो। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच थाने आकर एक युवती ने शिकायत कर बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी स्तंभ आईडी बनाकर उसके असली फोटो वायरल किया जा रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।