खरगोन : बड़वाह थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनपुर में शुक्रवार रात को कलयुगी बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मृतक का पिता का नाम रमेश पिता रूप सिंह बरेला है। वहीं आरोपी बैठे का नाम राहुल पिता रमेश है । जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया है । सुबह जब रहवासियों द्वारा खुन से लथपत रमेश को देखा तो इस घटना की सूचना 100 नंबर को दी गई । जिसके बाद शनिवार सुबह थाना स्टाप व एसडीओ पी अर्चना रावत थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। एस डी ओपी अर्चना रावत ने बताया की जिसमे पता चला की उसके बेटे ने ही पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। साथ पताचला की बेटे और उसके पिता में आए दिन विवाद होते रहता था कुछ घरेलू बात को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ ओर दोनों लड़ पडे जिसमे लडके ने कुलहाडी से हमला कर दिया। अभी मौके पर फारेगसिंग टीम पहुंच गई है बाकी अभी जांच की जा रही है मृतक के शव को बडवाह शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुचाया गया है।