भीलवाड़ा - खाना रखने की बात पर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल के बीच मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया। विवाद में महिला ने सब्जी काटने के चाकू से युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला ने युवक पर 2 जगह चाकू से वार किया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।युवक का ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है। मामला भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र में रहने वाले घायल दीपक शर्मा ने बताया कि करीब 3 साल से वर्षा नामक महिला के साथ मैं लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था कल रात को जब मैंने वर्षा को खाना लगाने के लिए कहा तो इस बात को लेकर हमारे बीच कहां सुनी हो गई इसके बाद उसने मुझ पर सब्जी काटने के चाकू से पेट और हाथ पर वार कर दिया । जिससे मुझे गंभीर चोट आई है। 3 साल से वो मुझे आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान कर रही है वह मुझे ना तो अपने दोस्तों से मिलने देती है ना ही मुझे अपने परिवार से मिलने देती है वह मुझे फसाना चाहती है इसलिए उसने मुझ पर कई झूठे मुकदमे भी दर्ज करवाएं हुए हैं।मैं चाहता हूं या तो ये प्रेम से रहे या मुझसे अलग हो जाए। फिलहाल इस सम्बन्ध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।