इंदौर में जॉब कंसल्टेंसी से जुड़े एक युवक को कुछ युवक-युवतियों ने घेर कर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ की और चाकू से युवक के कंधे, पैर पर वार किए। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल युवक को लोग कार से निकाल कर अस्पताल ले जाने की बात कह रहे हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती युवक ने भी एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो घटना के बारे में बता रहा है। वीडियो में युवक ने कहा है कि हादसा बहुत खतरनाक था कुछ भी हो सकता था। मामले में पुलिस ने पांच युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो युवतियां आपराधिक गतिविधियों में शामिल रही हैं। उन पर बम कांड का भी आरोप लग चुका है। यह है मामला घटना 15 अगस्त की रात एकता नगर में पानी की टंकी के पास की है। वीर सावरकर नगर में गायत्री अपार्टमैंट में रहने वाला मयंक बजाज अपनी कार MP09ZY2346 में पेट्रोल डला कर घर जा रहा था। सोलारिस होटल के समीप पीछे से बाइक पर आए युवक-युवती ने कार को टक्कर मार दी। मयंक ने देखकर बाइक चलाने की बात कही। पानी की टंकी के पास आरोपियों ने कार के आगे बाइक अड़ा दी और मयंक पर चाकू से हमला कर दिया। कार के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने मामले में साहिल, पलक मौर्या, प्रिया, खुशी, साक्षी सहित आठ आरोपियों को पकड़ लिया। तीन आरोपी नाबालिग है। आरोपियों में मुकेरीपुरा मस्जिद पर बम फेंकने में शामिल रही युवती और युवक भी शामिल हैं। युवक युवतियों पर पुलिस ने चाकूबाजी, जानलेवा हमले और कार में तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।