रतलाम - मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पदस्थ एक महिला आरक्षक को एक निजी कोचिंग संस्थान का विज्ञापन करना महंगा पड़ गया। महिला आरक्षक द्वारा पुलिस वर्दी में विज्ञापन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढा ने उसे निलंबित कर दिया है। वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट लिख रहे थे। जानकारी के अनुसार एमपी युवा शक्ति नाम के एक्स अकाउंट से कोचिंग ऐड का वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में रतलाम जिले में पदस्थ महिला आरक्षक अनिष्का रावत मीणा इंदौर के एक कोचिंग संस्थान का विज्ञापन करते हुए दिखाई दे रही है। वह नामली थाने पर पदस्थ है।