रतलाम - कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़िया नाथी में मामा के घर से लापता 10 माह की बच्ची के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस बच्चा चोरी के एंगल से जांच में जुटी है। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद से एसपी, एएसपी समेत पुलिस अधिकारी गांव पहुंचकर जानकारी जुटाने में लगे है। पुलिस को बांछड़ा डेरे में आधी रात को एक महिला बच्चे को गोद में ले जाते हुए सीसीटीवी में दिखी है। बच्ची की तलाश के लिए आसपास के बांछड़ा डेरो में पुलिस ने डेरा जमा दिया है। हर एक आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। बच्ची के नहीं मिलने पर समाजजनों में आक्रोश पनपता जा रहा है। खारोल समाज ने कालूखेड़ा थाना का भी घेराव भी किया। प्रेमा पति मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा करीब एक साल से अपने मायके में थी। शनिवार रात अपनी बच्ची तनु के साथ वह घर में सो रही थी। रात 11 से 12 बजे के बीच मां प्रेमा की नींद खुली तो बच्ची पास में नहीं थी। घर का अंदर से दरवाजा बंद था। खिड़की खुली हुई थी। इससे अंदेशा है कि कोई बच्ची को उठाकर ले गया। रात में बच्ची के पिता भी अपने ससुराल पहुंचे। पत्नी प्रेमा व सारे कारुलाल से जानकारी ली। बच्ची के गायब होने के बाद से गांव में हड़कंप मच हुआ है। बच्ची की तलाश के लिए पुलिस ने पांच टीम बनाई है। जो कि अलग-अलग एंगल से जांच व जानकारी जुटाने में लगी है। डॉग स्क्वाड, सायबर टीम, सीसीटीवी, महिला टीम समेत एक अलग टीम हर पहलु पर बच्ची की तलाश में जुटी है। एक टीम को मंदसौर की तरफ भी भेजा है।