रतलाम - सरवन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है। व्यक्ति जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम के साथ रेप का संदिग्ध आरोपी था। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। शनिवार दोपहर 100 डायल को सूचना मिली। सूचना पर सरवन थाना प्रभारी रंजीत सिंगार बल के साथ पहुंचे। सरवन रोड पर शनि मंदिर से आगे नदी के किनारे पेड़ के नीचे औंधे मुंह एक शव पड़ा था। शव की शिनाख्त फणजी (35) पिता नाथू गणावा निवासी अमरपुरा के रुप में हुई। रतलाम से एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल को बुलाया। जांच व पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतक के पास कीटनाशक दवा की शीशी मिली। पुलिस को अंदेशा है कि उसने आत्महत्या की है। रेप के मामले में तलाश जावरा के थाना औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत 7 अगस्त की रात करीब 2.30 बजे से 3 बजे के बीच माता-पिता के पास सो रही एक 10 साल की मूक बधिर बच्ची को कोई उठा कर ले गया था। रात में माता-पिता की नींद खुलने पर बच्ची पास में नहीं मिली। तब उन्हें घर से कुछ दूरी पर उज्जैन-जावरा बाइपास पर बच्ची मिली थी। सुबह टॉयलेट में दिक्कत होने पर मासूम ने इशारे में मां को घटना के बारे में जानकारी दी। फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस हरकत में आई। केस दर्ज किया। मासूम को जावरा में उपचार के बाद रतलाम में भर्ती कराया था। वर्तमान में मासूम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई थी। इधर, जिस व्यक्ति का शव सरवन थाना क्षेत्र में मिला है। वहीं, रेप का संदिग्ध आरोपी पुलिस द्वारा बताया जा रहा है। जिस रात मासूम के साथ रेप की घटना हुई थी उसी रात उसी क्षेत्र से एक घर से मोबाइल व टॉर्च चोरी हुई थी। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे थे जिसमें उक्त व्यक्ति दिखा था। चोरी गए मोबाइल नंबर के ट्रेस कर लोकेशन के आधार पर पुलिस इसकी तलाश में लगी थी। लेकिन पुलिस को यह नहीं मिला।