राजस्थान के निम्बाहेड़ा में रॉंग साईड से आ रहे ट्रेलर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में कार सवार नीमच पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों की जान बाल-बाल बची है। मिली जानकारी के अनुसार थाना नीमच केंट में पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निजी गाड़ी में जोधपुर गए थे नीमच लौटते समय रॉंग साईड से आ रहे ट्रेलर से गाड़ी की भिड़त हो गयी I दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं I कार में मौजूद पुलिस कर्मियों के नाम लक्ष्मण सिंह एसआई, शिवराज सिंह ऐ एस आई , प्रहलाद गुजर कांस्टेबल 56थाना नीमच कैंट, प्राइवेट ड्राइवर सूरजमल मीना निजी गाड़ी मारुति आर्टिका MP 44 ZA 2747 जोधपुर से नीमच आ रहे थे ।