नीमच अंबेडकर कॉलोनी में छोटी रपट से पैर फिसलने से एक बालक नाले बह गया। माता - पिता को जानकारी मिलते ही मोके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, वहीं लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार हसनैन पिता नारू कुरैशी निवासी उम्र 6 से 7 वर्ष अंबेडकर कॉलोनी निवासी छोटी रपट से घर आते समय अचानक उसका पैर फिसल गया जिसके चलते वह नाले में बह गया आप को बता दे की सुबह से शहर में हो रही बरसात के चलते नाला अपनी आवेश में बह रहा था तभी बालक का पैर फिसला और वह पानी के साथ बह गया मोके पर केंट पुलिस की टीम सहित सीएसपी व तहसीलदार पहुंचे। वही एसडीआरएफ की टीम भी बालक को ढूंढ़ने में जुटी है