नीमच - कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंडला में शनिवार - रविवार की मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते एक 36 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार रामसिंह पिता राम निवास बलाई उम्र 36 वर्ष निवासी गांव कुंडला देर रात को अपने घर पर सोया था। घटना की जानकारी परिजनों तब हुई जब वे सुबह उठे तो युवक को फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा। इसके बाद परिजनों ने कुकड़ेश्वर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरा और पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मनासा के शासकीय चिकित्सालय भेजा। जहां मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।