पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों के दौरान जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारीयों, थाना प्रभारीयों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी एवं नकबजनी आदि संपत्ती संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरी एवं नकबजनी आदि संपत्ती सबंधी अपराधो की तत्काल पड़ताल कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के कुशल नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा अन्तीर्रज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलग अलग स्थानों से चुराई गयी 18 मोटर साइकल को जप्त किया जाकर 04 वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी व नकबजनी के अपराधों को संज्ञान में लेकर अभियान के तहत संपत्ती संबंधी अपराधों में पड़ताल करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को अपना सूचना तंत्र मजबुत करने व अपराधियों की तलाश कर घटनाओं की तह तक पहुंचकर घटनाओं में की गयी संपत्ती की बरामदगी व आरोपीयों को गिरफ्तार करने हंतु आदेशित किया गया था।
नीमच आई के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपीयों के फुटेज आदि लिये गये तथा घटना के संभावित स्थानों पर सूचना तंत्र लगाकर व सिविल में पुलिस की मॉनिटरिंग कर आरोपीयों की तलाश की गयी। पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता व तकनिकी साक्ष्य की मदद से कस्बा मनासा से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में आरोपीयों की पहचान स्थापित कर आरोपीयों से पुछताछ की गयी। पुछताछ के आधार पर आरोपीयों ने नीमच, सरवानीया, मनासा, मंदसौर पिपल्यामण्डी व रतलाम तथा पडोसी राज्य राजस्थान के निम्बाहेडा बेगु, जोगणीयामाता व चित्तोडगढ़ आदि स्थानों पर भी वाहन चोरी की वारदात करना कबुला है तथा आरोपीयों के कब्जे से कुल 18 दो पहिया वाहन जप्त कर 04 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है।
जब्त की गई गाड़ियों की जानकारी निम्लिखित है -
.....................