KHABAR : सिगरौली से गायब हुआ दिव्यांग उमाशंकर मिला 100 डायल को, परिजनों के किया सुपूर्द, पढ़े खबर

MP44NEWS September 8, 2024, 5:43 pm Technology

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में डॉयल-100 सेवा संचालित की जा रही है। जिला नीमच के पुलिस थानों एवं चौकियों में कुल 12 डॉयल-100 संचालित होकर प्रतिदिन डॉयल-100 पर 40 से 45 इवेंट प्राप्त होते है, जिन पर डॉयल-100 स्टॉफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की जाती है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा डॉयल-100 की प्रतिदिन मानिटरिंग की जाकर प्रभारी अधिकारी डॉयल-100 निरीक्षक रेडियों मनीष गहलोत को डॉयल-100 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते है। दिनांक 04.09.2024 की रात्रि में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की डॉयल-100 एफआरवी को इवेंट प्राप्त हुआ कि ग्राम बरखेडा चौहान में एक पुरुष यहाँ गांव में है जो सही से बोल नहीं पा रहा है और सिर्फ अपने गाँव गन्नइ का नाम सिंगरोली बोल रहा है। इवेंट पर से तत्काल डॉयल-100 स्टॉफ द्वारा उक्त व्यक्ति को पुलिस चौकी सरवानिया महाराज लाया जाकर उससे उसके एवं परिवार के संबंध में जानकारी प्राप्त करते गाँव का नाम गन्नइ एवं सिंगरोली मात्र बताया जाने पर पुलिस चौकी सरवानिया महाराज प्रभारी उप निरीक्षक असलम खान द्वारा उक्त व्यक्ति के संबंध में जिला सिंगरोली से जानकारी प्राप्त करते थाना सराई जिला सिंगरोली के गुम इंसान क्रमांक 55/24 में उमाशंकर पिता सुखसेन साकेत उम्र 20 साल निवासी गन्नइ, थाना सराई जिला सिंगरोली जो कि दिनांक 17.06.24 से अपने घर से बिना बताये चला जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर उमाशंकर के परिवारजनो से संपर्क कर सुचना पहुॅचाई गई। उमाषंकर के परिवारजनों के पुलिस चौकी सरवानिया महाराज पहुॅचनें तक पुलिस चौकी सरवानिया महाराज प्रभारी उप निरीक्षक असलम खान द्वारा उमाषंकर का ख्याल रखा जाकर उसके रहने एवं खाने की व्यवस्था करवाई जाकर परिजनों के दिनांक 06.09.2024 को पुलिस चौकी पहुॅचनें पर उमाषंकर को उसकी माताजी कुसुमकली पति सुखसेन साकेत एवं चाचा काशी राम पिता श्रीराम साकेत निवासी गन्नई थाना सराई जिला सिंगरोली के सुपूर्द किया गया। उमाषंकर की माताजी एवं चाचाजी द्वारा बेटे के मिलने की खुषी में पुलिस चौकी सरवानिया महाराज प्रभारी उप निरीक्षक असलम खान, पुलिस स्टॉफ एवं डॉयल-100 स्टॉफ का दिल से आभार मानतें हुए पुलिस स्टॉफ को धन्यवाद दिया गया। सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य मंे पुलिस चौकी सरवानिया महाराज प्रभारी उप निरीक्षक असलम खान ,एफआरवी ड्युटी पुलिस स्टॉफ आर. 457 संदीप गोगायन एवं पायलेट महेन्द्र तथा पुलिस स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });