BIG_NEWS : भस्म आरती के नाम पर ठगने वाले दो आरोपी पकड़ाए, सोमवार को डॉक्टर के साथ की थी धोखाधड़ी, पढ़े खबर

MP44NEWS September 10, 2024, 4:57 pm Technology

उज्जैन - यूपी के डॉक्टर और उनके मित्र के साथ भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में से एक ऑटो चालक और दूसरा फूल प्रसादी बेचने वाला है। आगरा से श्रद्धालु डॉ. सोहन उपाध्याय अपने मित्र गगन शर्मा के साथ रविवार को उज्जैन पहुंचे थे। उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर एक ई रिक्शा चालक मिला। उसने उन्हें शहर के बड़े - छोटे मंदिर घुमाने की बात कही। उसने श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने का झांसा दिया और चार हजार रुपए ठग लिए। ई-रिक्शा चालक ने कहा कि वह मंदिर के पंडित को जानता है। मंदिर में ले जाकर भस्म आरती में प्रवेश दिलवाकर भगवान का पूजन अभिषेक करा देगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 4 हजार रुपए देना होंगे। ऑटो वाले के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन 1200 रुपए ट्रांसफर कर 2800 रुपए कैश दे दिए। बाकी के चार हजार रुपए भस्म आरती के बाद पंडित को देने की बात कही। रुपए मिलने के बाद ड्राइवर ने एक युवक से पंडित बताकर मिलवाया। पंडित ने भारत माता मंदिर के सामने स्थित एक दुकान संचालक से मिलवाया और कहा कि रात एक बजे यहां पहुंचकर इस नंबर पर कॉल कर देना। हम लोग रात को पहुंचे, लेकिन वह नहीं आया और न ही फोन उठाया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई और एफआइआर दर्ज कर आरोपी गौरव और अर्जुन को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी में एक ऑटो वाला है, दूसरा फूल प्रसादी बेचने वाला है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });