BIG_NEWS : अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, उदयपुर रोड स्थित गैरेज से चोरी किया सामान भी बरामद, पढ़े खबर

MP44NEWS September 14, 2024, 11:57 am Technology

निम्बाहेड़ा - कोतवाली थाना पुलिस ने कार चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए गैरेज से चोरी की गई दस लाख रुपए मूल्य की कार और गैरेज का सामान बरामद कर दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 29 अगस्त को रानीखेड़ा दरवाजा नीमच रोड निवासी यासीन पुत्र अमीन खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मोहर्रम के त्योहार के कारण शाम 5 बजे अपने उदयपुर रोड स्थित गैरेज को ताला लगाकर घर चला गया था। अगले दिन जब वह गैरेज पर गया, तो वहां ताले टूटे हुए मिले और सामान अस्त-व्यस्त था। यासीन ने बताया कि गैरेज से कार साफ करने का वेक्यूम, जैक, दो बैट्री, बोल्ट खोलने की गन, टूल बॉक्स, गाड़ियों के सेंसर, दो कार की चाबियां और खड़ी ग्राहक की कार भी चोरी हो गई थी। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सूरजकुमार को सौंपा गया। सीआई रामसुमेर मीणा ने बताया कि पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध दो व्यक्तियों को पहचानने के बाद उनके जाने वाले रास्तों की जांच की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला एक आरोपी गुजरात के सूरत, मांगरोल निवासी कैलाश पुत्र लेहरूलाल माली है। इस पर पुलिस ने कैलाश को डिटेन किया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके दोस्त, एमपी देवास के आनंद नगर निवासी विकास उर्फ बंटी मीणा पुत्र सरदारसिंह मीणा ने मिलकर गैरेज से सामान चोरी किया। दोनों ने अपराध करना कबूल कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी सूचना पर कार, एक बड़ा जैक, दो घोड़ी जैक, एक वेक्यूम मशीन, तीन बैट्री, दो बड़े टूल बॉक्स, दो छोटे टूल बॉक्स और अन्य दो लाख रुपए के कीमती सामान बरामद किए गए। आरोपी कैलाश ने बताया कि उसकी विकास उर्फ बंटी से सूरत में एक फैक्ट्री में साथ काम करते समय जान पहचान हुई। दोनों ने मिलकर दारू की तस्करी के लिए एक कार चोरी करने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपियों को पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी कैलाश माली के खिलाफ सूरज के मांगरोल पुलिस थाना में आधा दर्जन से अधिक चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी बंटी उर्फ विकास मीणा के खिलाफ चोरी और नकबजनी के चार प्रकरण दर्ज हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });