BIG_NEWS : अवैध शराब, जुआ सट्टा एवं अवैध डम्पर के खिलाफ नीमच केंट पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, पढ़े खबर

MP44NEWS September 26, 2024, 1:07 pm Technology

नीमच - पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा चौहान के नेतृत्व में नीमच केंट पुलिस द्वारा अवैध शराब व जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा चलाये गये अवैध शराब, जुआ स‌ट्टा एवं अवैध डम्पर के धरपकड अभियान के तहत आज दिनांक 25.09.24 को मुखबिर सुचना पर आरोपी उस्मान उर्फ इरफान दुर्रानी पिता इशाक उम्र 35 साल निवासी भोलाराम कम्पाउन्ड नीमच के कब्जे से 60 लिटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया व आरोपी इमरान खान पिता नबाब खान उम्र 35 साल नि. फिरोजशाह पेट्रोल पम्प के पीछे नीमच के कब्जे से 20 लिटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा देवा उर्फ सुनील पिता फूलचन्द्र अहीर उम्र 46 साल नि अहीर मोहल्ला बघाना व राजेश पिता मांगीलाल बैरवा उम्र 32 साल नि अहीर मोहल्ला बघाना के कब्जे से 52 ताश पत्ते 2070 रु व आरोपी साजिद पिता सलीम खान उम्र 45 साल नि नाका न 4 बघाना के कब्जे से एक सट्टा अंक पर्ची लीड पेन व 1000 रु नगदी जप्त की गई व अवैध रेत परिवहन को लेकर खनिज विभाग के साथ सयुक्त कार्यवाही करते एक डम्पर क्र.आर.जै.09 जी.डी. 2500 के विरुद्ध कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की जा रही है। सराहनिय कार्य थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा चौहान व थाना नीमच केंट की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });