रतलाम - मध्यप्रदेश में रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब रतलाम के एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है। रतलाम में बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाला आरोपी स्कूल के चौकीदार का नाबालिग बेटा है। वह भी इसी स्कूल की दूसरी ब्रांच में 10वीं का छात्र है। शनिवार को जब बच्ची को लेकर सिविल ड्रेस में पुलिस स्कूल पहुंची, तो आरोपी को देख मासूम ने इशारे में कहा- इसे गोली मार दो। तफ्तीश के बाद शनिवार देर रात पुलिस ने एफआईआर की। आरोपी को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।