नीमच - कलेक्टर जिला नीमच हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी बी एल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रही कार्यवाही के संबंध में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त मनासा संजय कुमार कवारे द्वारा बताया गया कि, आज दिनांक 05.10.2024 को जिला आबकारी दल द्वारा मंदसौर मनासा रोड पर नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम रूपावास में पिपल्या मंडी मंदसौर से मनासा की और आ रहा एक मोटरसाइकिल चालक आबकारी दल को देख कर कुछ दूर से ही वहां को मोड़कर कच्चे रास्ते की तरफ तेजी भागा तो शंका होने से आबकारी दल ने अपने वाहन से उसका पीछा किया और कुछ दूर कच्चे मार्ग पर जाकर वाहन चालक को घेर कर पकड़ा तो हीरो होंडा कंपनी की स्प्लेंडर प्लस वाहन क्रमांक MP 44 GA 7316 पर टाट के बंधे एक बोरे और डिक्की में देशी मदिरा मसाला के कुल 298 पाव में 53.56 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रतनसिंह पिता मंगूसिंह सोंधिया राजपूत निवासी आपूखेडी जिला मंदसौर होना बताया। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 (संशो.2000) की धारा 34(1)(क) व 34(2) व 46 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया । जप्त मदिरा और वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग अस्सी हजार रुपए है। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे एवं आबकारी आरक्षक विष्णु यादव, बलवंत भाटी, महेश गेहलोद,विलास दहिया, हंसराज बिलवाल की टीम द्वारा की गई।