मंदसौर - होंडा वेन्यू कार सवार 2 लोगों के पास से पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब जब्त की। भावगढ़ पुलिस के अनुसार चुपका नाका पर ये कार्रवाई की। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के थाना अरनोद के ग्राम देवल्दी निवासी शाहजेब पिता शेर खां पठान, फारूख पिता अमीर गुलखान पठान के पास से 60 लीटर कच्ची शराब मिली। पुलिस ने मामले में आरोपियों की होंडा वेन्यू कार भी जब्त की। आबकारी एक्ट में केस दर्ज हुआ।