भीलवाड़ा - दो दोस्तों के बीच चल रही रंजिश खत्म करने और समझौता कराने गए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला भीलवाड़ा शहर के सदर थाना इलाके का है। घटना रविवार को हुई। सोमवार सुबह परिजन और लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार- सदर थाना इलाके के इरास क्षेत्र में रहने वाले सत्तू (25) पुत्र बद्री के दोस्त राजू धोबी की अपने एक दोस्त दीपक से अनबन चल रही थी। रविवार को सत्तू राजू के साथ दीपक से सुलह समझौता करने इरास चौराहे पर गया था।