चित्तौड़गढ़ - जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ। साथ ही पत्रकार की पत्नी और मां के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित अपने घर के बाहर पानी का पाइप लगाने गया था, इस बात से नाराज होकर पड़ोसियों ने उनपर लाठी और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। तीनों को तुरंत निंबाहेड़ा के जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद जानलेवा हमले की धारा जोड़ने की बात कह रही है।