BIG_NEWS : 7 टन खैर की लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा, वन विभाग की टीम को देखकर भागा ड्राइवर, पढ़े खबर

MP44NEWS October 26, 2024, 12:26 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - में वन विभाग की टीम ने लगभग 7 टन गीली खैर की लकड़ियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। आरोपी ने टीम को देखकर गाड़ी चित्तौड़गढ़ की ओर भगाई। आगे भी नाकाबंदी देख ड्राइवर चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाइवे पर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पीछा कर रही वन विभाग की टीम ने लकड़ियों सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इन लकड़ियों की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपए की बताई जा रही है। जयपुर पासिंग थी गाड़ी निंबाहेड़ा रेंजर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि डूंगला से मंगलवाड़ की ओर एक ट्रक जा रहा है, जिसमें अवैध रूप से खैर की लकड़ियां भरी हुई है। सूचना मिलने के बाद डीएफओ विजय शंकर पांडेय के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। टीम मंगलवाड़ चौराहे पर पहुंची और नाकाबंदी शुरू की। सूचना के हिसाब से डूंगला की ओर से एक जयपुर पासिंग ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। उसे रोकने के लिए इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए चित्तौड़गढ़ की तरफ भाग निकला।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });