चित्तौड़गढ़ - भदेसर थाना क्षेत्र के पारलिया गांव में एक बाइक पर सवार दो नाबालिगों सहित पांच युवकों को धारदार हथियार के साथ देखा गया है। गश्त कर रहे ग्रामीणों ने पांचो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। उनके पास मिले धारदार हथियार के बारे में पूछने पर युवकों ने अलग-अलग बहाने बनाए। लेकिन सभी बहाने निराधार साबित होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों को हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई संदिग्ध मामला नहीं है।