भीलवाड़ा - डेढ़ साल पहले नाता विवाह करने वाली एक विवाहिता की जहर सेवन से मौत हो गई। पीहर पक्ष ने मृतका के जेठ पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । मामला शंभूगढ़ थाने के गढ़वालों का खेड़ा का है। करीब डेढ़ साल पहले नाता विवाह करने वाली एक विवाहिता ने शुक्रवार देर रात अपने ससुराल में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। विवाहिता को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर मृतका के पीहर पक्ष ने उसके जेठ पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।