पांढुर्णा में 14 साल के बच्चे को दो युवकों ने रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। उसकी डंडे से पिटाई की। मिर्च की धुनी भी दी। वह छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया। उसके दोस्त को भी पकड़कर धुनी दी। युवकों ने दोनों पर घड़ी चोरी करने का आरोप लगाया। मामला पांढुर्णा के मोहगांव का 1 नवंबर का है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया। जिसके बाद बच्चे के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई की। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पिता ने कहा- वीडियो सामने आया, तब पता चला बच्चे के पिता ने बताया कि दोपहर में भतीजे ने वीडियो दिखाया। वीडियो देखकर मैं सहम गया। वीडियो में कुछ लोग बेटे को उल्टा लटका कर पीट रहे थे। इसके बाद बच्चे से पूछा, तो उसने पूरी कहानी बता दी।