रतलाम के सैलाना में 31 अक्टूबर की रात मिले एक शव का मामला हत्या का निकला। पवन सुजलोन कंपनी के कर्मचारियों ने चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि हुई। जांच के बाद पुलिस ने विंड पॉवर एनर्जी सुजलोन कंपनी के सुपरवाइजर, ड्रायवर समेत 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया है। 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। बता दें कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार पांच में से चार गार्ड और एक सुपरवाइजर है। कुर्सी पर अचेत अवस्था में मिला था युवक एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 31 अक्टूबर 24 को सैलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोधुलिया तालाब के पास कुर्सी पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने पहुंचकर शव की शिनाख्त मणीलाल पिता शंभूजी मईड़ा निवासी रामपुरिया (थाना सरवन) के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चला कि मृतक मणीलाल के शरीर और सिर में गंभीर चोट के निशान है। मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है। सात लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद कुर्सी पर बिठाकर फरार हो गए थे।