भीलवाड़ा - बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की बुधवार से भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली हनुमंत कथा से पहले मंगलवार शाम निकाली गई कलश यात्रा में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की चेन ,मंगलसूत्र, रामनवमी और मांदलिया चोरी हो गए। महिलाओं को इसका पता कलश यात्रा खत्म होने के बाद लगा। जिन महिलाओं की चेन, मंगलसूत्र चोरी हुए उन्हें दूसरी महिलाओं पर शक भी हुआ तो उनकी तलाशी भी ली गई लेकिन चोरी गए गहनों का पता नहीं लग पाया। पीड़ित महिलाएं थाने पहुंची जहां उन्हें काफी चक्कर लगवाने के बाद शिकायत दर्ज की गई।