नीमच। सिंगोली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर डोडाचूरा की कार्रवाई को अंजाम दिया है। नवागत टीआई के सी चौहान ने सिंगोली टीआई पद की कमान संभालते ही यह डोडाचूरा की दूसरी कार्रवाई देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 102 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर दो तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 17.12.2022 को मुखबिर सूचना पर सिंगोली-नीमच आम रोड रूघनाथपुरा फंटा पर वाहन क्रमांक आरजे 14 टीई 1772 मे 4 कट्टो मे भरा हुआ कुल 102 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जप्त कर आरोपी श्रीराम पिता जगदीश लौहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम चाॅदसेन थाना नुक्कड डिग्गी जिला टोंक राज0 व अर्जुन सिंह पिता नंद सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी ग्राम चाॅदसेन थाना नुक्कड डिग्गी जिला टोंक राज0 को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते आरोपीयो को गिरप्तार किया गया बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 208/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपीयो से डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ जारी है। जप्त संपत्ती- 01. 102 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 1,53,000 रू, 02. एक सफेद टोयोटो इटियाॅस कार क्रमांक आरजे 14 टीई 1772 कीमत 3 लाख 03. दो एन्ड्राईड मोबाईल कीमत 20,000 रू नाम आरोपीः- 01. श्रीराम पिता जगदीश लौहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम चाॅदसेन थाना नुक्कड डिग्गी जिला टोंक राज0 02. अर्जुन सिंहपिता नंद सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी ग्राम चाॅदसेन थाना नुक्कड डिग्गी जिला टोंक राज0 सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी के सी चैहान व सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।