रतनगढ़। थाना रतनगढ़ अंतर्गत के गांव जैतपुरा हेमराज भील नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन रात 12 बजे के लगभग हेमराज पिता भाना भील उम्र 25 वर्ष ने गांव के पास अपने कुएं पर जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। रतनगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पीएम के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनगढ़ पहुंचाया। पीएम के बाद शव परिजनों के सपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।