रतलाम के मोहन टॉकीज क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन खींचकर ले जाने वाले बदमाशों का अब तक पता नहीं चला है। बदमाशों की तलाश के लिए रतलाम एसपी अमित कुमार ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सीसीटीवी में कैद बदमाश फोरलेन से नामली की तरफ भागे थे। दरअसल, शहर के माणकचौक थाना अंतर्गत बोहरा बावड़ी गली मोहन टॉकीज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर अंगुरबाला (66) पति विनोदकुमार गादिया निवासी घांस बाजार के गले से अज्ञात बदमाश सोने की चेन खींचकर बाइक से फरार हो गए। घटना के समय अंगुरबाला अपनी बहू प्रियंका गादिया के साथ परिचित के घर से मिलकर अपने घर पैदल जा रही थी। तभी बाइक पर दो बदमाश अचानक से पास में आए। अंगूरबाला के गले में झपटा मारकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। लूटी गई चेन करीब 20 ग्राम की है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख 60 हजार रुपए है। घटना के बाद एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी, माणकचौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया समेत अन्य पहुंचे थे। शहर में भी सर्चिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।