BIG_NEWS : बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़, स्टाफ से की मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, पढ़े खबर

MP44NEWS November 12, 2024, 5:30 pm Technology

भीलवाड़ा में बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फ़रार हो गए। पेट्रोल पंप मालिक की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामला मंडल थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र के आरजिया चौराहे पर एचपी पेट्रोल पंप पर बीती देर रात 4 से 5 बाइक पर सवार होकर आए एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने उत्पात मचाया। अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की केबिन पर पहले बाइक चढ़ाकर हमला किया, लेकिन कांच की मजबूती से हमलावर खुद गिर गए। इसके बाद केबिन में सो रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पेट्रोल पंप संचालक अजमेर निवासी रेहान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करने और लूट का मामला मंडल थाने में दर्ज करवाया है। फिलहाल वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पेट्रोल पंप संचालक रेहान गनी खान ने बताया कि बीती रात 4 से 5 बाइक पर सवार होकर लगभग एक दर्जन से अधिक लोग आए और पेट्रोल पंप की केबिन पर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान वहां सो रहे दो कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। पूरी घटना की जानकारी मांडल थाने पर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान मुकेश गुर्जर राहुल गुर्जर के रूप में हुई है और 8 से 10 लोग अज्ञात हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });