चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ शहर के पॉश एरिया में स्थित एक बिना नाम वाले होटल में पुलिस ने कार्रवाई कर देह व्यापार में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल संचालक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों महिलाएं हाल चित्तौड़गढ़ निवासी ही बताई जा रही है। वहीं, होटल संचालक एक रिटायर्ड रेलवे अधिकारी है। पुलिस ने देर रात को पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी का है। डीएसपी विनय कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी के पास आदर्श नगर कॉलोनी से लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि वहां स्थित एक होटल में कुछ महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार किया जा रहा है। कॉलोनीवासियों की लगातार शिकायत पर एक टीम बनाई गई और मंगलवार देर शाम को टीम होटल के बाहर पहुंची। होटल में दबिश देने से पहले एक प्राइवेट आदमी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। उसका इशारा मिलते ही पुलिस भी होटल के अंदर गई और रेड डाली।