निम्बाहेड़ा - सदर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व लापता हुए व्यक्ति का शव विरियाखेड़ी तालाब में मिला। मृतक के भाई, विरियाखेड़ी निवासी चांदमल पुत्र कालू राम मीणा ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई रतनलाल 10 नवंबर की रात से लापता था, जिसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया था। सभी जगह भाई की तलाश की, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। 10 नवंबर की रात 10 बजे नारदिया निवासी राहुल बंजारा, भूरालाल बंजारा और ऊंचा निवासी अमरसिंह बंजारा व शमशेर खां ने रतनलाल को देखा था। 11 नवंबर को रतनलाल की चप्पलें विरियाखेड़ी तालाब के पास मिलीं। इसके बाद उसने ग्रामीणों की मदद से तालाब के आसपास तलाश की, तो मंगलवार को उसका भाई तालाब में मृत अवस्था में मिला। शव को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां बुधवार शाम को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। भाई ने रिपोर्ट में भाई की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसे एएसआई नवलराम द्वारा किया जा रहा है। मृतक के परिवार में एक भाई, एक बहन और एक तीन वर्षीय बेटा है। रतनलाल मजदूरी और खेती का कार्य करता था।