भीलवाड़ा - शहर में चोर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर सूने मकान को अपना निशाना बना रहे हैं।शहरी क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी की वारदात से लोगों में आक्रोश है। मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। यहां 100 फीट रोड पर हरिओम नगर में गुरुवार रात चोर गिरोह के तीन-चार बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाने के साथ ही कुछ और घरों में भी चोरी की कोशिश की हालांकि वे सफल नहीं हो पाए। 100 फीट रोड शारदा चौराहे के पर स्थित हरि ओम नगर में रिंकू सुवालका के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर ताले तोड़कर मकान में घुसे और सामान को अस्त व्यस्त कर दिया।इन सभी ने मुंह पर नकाब बंद रखा था और हाथों में लड़कियां थी। चोरी को अंजाम देने की वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद रिकॉर्ड हो गई है।जिसे देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पिछले साल भी इस क्षेत्र में चड्डी बनियान धारी गिरोह द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है।