BIG_NEWS : पुलिस कांस्टेबल को फरार आरोपी ने दी धमकी, वॉट्सऐप पर मैसेज कर मांगे एक करोड़ रुपए, कोतवाली थाने में मामला दर्ज, पढ़े खबर

MP44NEWS November 15, 2024, 1:53 pm Technology

निम्बाहेड़ा की कोतवाली पुलिस के एक पुलिसकर्मी से डोडा चूरा मामले में फरार आरोपी ने वॉट्सऐप मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी देने तथा एक करोड रुपए की मांग करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली थाने में दर्ज मामले के अनुसार प्रार्थी जिला विशेष टीम में पदस्थापित पुलिसकर्मी सुरेन्द्र पाल (38) पिता कृष्ण लाल निवासी नवा थाना हनुमानगढ़ जक्शन हाल निम्बाहेड़ा सविता कॉलोनी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ द्वारा 5 नवंबर के आदेश की पालना के लिए एएसआई मुशी मोहम्मद के साथ व जाप्ता कॉन्स्टेबल . विजय , दीपक, विक्रम एंव ए एस आई पन्ना लाल थानाधिकारी थाना बिजयपुर पालछा घाटा से नीचे मोड पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान झुणजी बावजी की तरफ से एक कार नम्बर बिना नंबरी पिकअप आई। जिनको बैरिकेट्स लगा कर रूकवाई नजदीक जाकर रोकने की कोशिश की तो कार चालक एंव बिना नंबरी पिकअप बैठे व्यक्ति उतर कर भागने लगे तथा पीकअप मे खल्लासी साइड से उतर कर भागने वाले व्यक्तियों में से उदयलाल उर्फ उदा पिता रतनलाल गुर्जरनिवासी पेमा खेडा थाना बिजयपुर ने हमारे उपर जान से मारने की नीयत से 3 फायर करते हुए भागे। जिनमें से पिकअप चालक को पकड़ कर बिना नंबरी पिकअप से 55 प्लास्टिक के कट्टों मे कुल 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर पिकअप चालक अभियुक्त लालसिंह पिता प्रताप सिंह राजपुत निवासी बडावली थाना कनेरा जिला चितौडगढ को गिरफ्तार कर थाना बिजयपुर पर प्रकरण दर्ज किया। घटना के बाद उदयलाल गुर्जर उर्फ उदा पिता रतनलाल गुर्जर निवासी पेमा खेडा थाना बिजयपुर ने उसके वॉट्सऐप नम्बर पर 6 नवंबर को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मैसेज किये की तु सुरेंद्र अब जिन्दा नही रहेगा, तेरे घर परिवार का पता चल गया है। देख तेरे बच्चे को मार देगे, मेरे को एक करोड रुपए नहीं दिया तो तेरे खानदान को मिटा दुगां तेरे को मै किसी हालात मे जिन्दा नही छोडुगा अब प्रार्थी पुलिसकर्मी से एक करोड की मांग कर जान से मारने कि धमकी देने की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में दर्ज करवाई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });