BIG_NEWS : 50 ग्राम एमडी के साथ पकड़ाया आरोपी, 5 लाख रुपए है कीमत, पुलिस पूछताछ में जुटी, पढ़े खबर

MP44NEWS November 15, 2024, 2:03 pm Technology

रतलाम पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ एमडी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने 50 ग्राम एमडी के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी एमडी कहां से लाया और किसे देना थी। पुलिस इसकी पूछताछ में जुटी है। स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया मुखबिर की सूचना पर आबिद (39) पिता अजीज मैवाती निवासी बजरंगनगर गुलशन बेकरी के पास रतलाम को पकड़ा। इसके पास प्लास्टिक थैली में भरा मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 50 ग्राम जब्त की है। पकड़ाई गई एमडी की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। आरोपी आबिद मैवाती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पूर्व में हुई कार्रवाई एसपी अमित कुमार ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इसके बाद से अलग-अलग थानों क्षेत्रों से लेकर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पूर्व मे थाना स्टेशन रोड द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एमडी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });