BIG_ NEWS : ऑटो रिक्शा की आड़ में खेल रहे थे जुआ, 5 पकड़ाए, पुलिस को देख 11 भागे, आरोपियों से 9 हजार नगद सहित स्कूटी जब्त, पढ़े खबर

MP44NEWS November 15, 2024, 2:28 pm Technology

मंदसौर के नई आबादी थाना पुलिस ने बीती रात को सर्किट हाउस के सामने एक ऑटो रिक्शा की आड़ में जुआ खेलते हुए 11 जुआरी को पकड़ा है। इनके कब्जे से 9 हजार रुपए नगदी, 6 मोबाइल व एक्टिवा सहित दो बाइक और ऑटो रिक्शा जब्त किया है। नई आबादी थाना प्रभारी वरूण तिवारी ने बताया कि सर्किट हाउस के सामने ऑटो रिक्शा की आड़ में कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। यहां ताश पत्ती से हारजीत का जुआ खेल रहे युसूफ शेख निवासी मदारपुरा, अकबर खान निवासी दत्ता की घाटी गुंदी चौक, शाकिर निवासी भोईवाड़ा, विनोद राठौर निवासी ताजखेड़ी थाना भावगढ़ व मुन्नवर खान पठान निवासी खिलचिपुरा को गिरफ्तार किया है। ये हुए फरार पुलिस ने बताया कि मौके से स्टेशन निवासी विशाल, गुदरी तोड़ा निवासी असलम, बड़ी होली निवासी परवेज, सद्दाम खिलचीपुरा, हुसैन गुदरी तोड़ा, राजा नियारगर गुदरी, अंश बड़ी होली, गदर, कालू, आसिफ कुरैशी मर्दादीन मोहल्ला, आरिफ निवासी तहसील मंदसौर मौके से भाग निकले। इनकी तलाश की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });