भीलवाड़ा - ब्रांडेड कंपनियों के नाम से डुप्लीकेट प्रोडक्ट बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी मात्रा में जींस,शर्ट,टी शर्ट बरामद किए हैं। पुलिस ने सेल्स मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया- नामचीन ब्रांडेड कंपनियों के नाम से डुप्लीकेट प्रोडक्ट बिकने की शिकायत मिलने पर डीएसपी सिटी मनीष बड़गुर्जर के नेतृत्व में शहर कोतवाल राजपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने पंचवटी क्षेत्र में दबिश देकर डुप्लीकेट प्रोडक्ट बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।