निम्बाहेडा - सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार की नकदी चुरा ली। घटना के समय परिवार गमी में शामिल होने चित्तौड़गढ़ गया हुआ था। पीड़िता पुष्पा देवी पत्नी किशोर कुमार तेली निवासी निंबाहेड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि 15 नवंबर को उसके जेठ के लड़के की मौत हो गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए मकान के ताला लगाकर सुबह 9 बजे चित्तौड़गढ़ के लिए गई थी। 16 नवंबर शनिवार को करीब शाम 6 बजे पीड़िता वापस घर आई। जिस पर पड़ोसियों ने बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़िता ने घर में रखे हुए सामान को चेक किया सोने की चार चूड़ियां, सोने का मांदलिया जिसमें सोने के 12 मोती लगे हुए हैं, चांदी की पायल और बिछिया और 50 हजार रुपए नकदी गायब मिले। पीड़िता पुष्पा ने बताया कि दीपावली के समय पूजा के लिए घर पर सोने चांदी के जेवर लाए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी।