जावद - 25 माह पूर्व अपहृत बालिका दस्तयाब, उदयपुर रोडवेज बस स्टैण्ड से किया गया दस्तयाब, आरोपी अरशद पिता ईशाक शेख उम्र 28 वर्ष निवासी अठाना गिरफ्तार, पुलिस थाना जावद की कार्यवाही। पढ़े खबर

December 20, 2022, 7:30 pm Technology

नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेष एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना जावद निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम जावद द्वारा दिनांक 18/12/22 को उदयपुर रोडवेज बस स्टैण्ड से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 19.11.2020 को सूचनाकर्ता जूली (बदला हुआ नाम) के पिता ने थाना जावद पर रिपोर्ट किया कि मेरी बेटी जूली घर से ट्युशन जाने का कहकर गई थी जो शाम तक वापस नहीं आयी । मुझे संदेह है कि अठाना निवासी अरशद उर्फ अस्सू पिता ईशाक शेख मेरी लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। उक्त सूचना पर थाना जावद पर अपराध क्र. 442/20 धारा 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । प्रकरण की विवेचना वर्ष 2020 से लगातार कर अपहृत बालिका जूली (बदला हुआ नाम) व आरोपी अरशद उर्फ अस्सू की तलाश भारत के विभिन्न राज्यो में की गई थी। परन्तु बालिका व आरोपी अरशद का कोई पता नही चला था। बालिका की दस्तयाबी हेतु तकनिकी का उपयोग कर दस्तयाबी के प्रयास किये गये। अथक प्रयास करने पर तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को अपहृत बालिका के आजाद नगर इन्दौर में होने की सूचना प्राप्त हुई ।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पतारसी करते अप्रैल 2021 में इन्दौर में आरोपी की गिरफ्तारी व बालिका की दस्तयाबी हेतु दबिश दी गई परंतु आरोपी पहले ही उक्त स्थान से जा चुका था जिस पर आरोपी को आश्रय देने वाले मकान मालिक नौशाद पिता गफूर शाह निवासी आजाद नगर इन्दौर को धारा 368 भा.द.वि. के तहत गिऱफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक निरोध में भेजा गया। बाद लगातार विगत दो वर्षों से अपह्रत बालिका व आरोपी की तलाश करते कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई । लगातार प्रयास करते पुलिस को मुखबिर के जरिये महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि अरोपी अरशद फतेहनगर जिला उदयपुर के आसपास देखा गया है। उक्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा फतेहनगर पँहुच कर आरोपी व अपह्रता के संबंध में बारीकी से छानबीन व पूछताछ करते कुछ माह पूर्व पति पत्नि के रूप में यादव मोहल्ला फतेहनगर में निवासरत होना पता चला । यादव मोहल्ला फतेहनगर व आसपास अरोपी व अपह्रता के फोटो आमजन को दिखाते आमजन ने दोनो को पहचाना व यहाँ से दोनों का उदयपुर तरफ जाना बताया । पुलिस टीम द्वारा उदयपुर पहुँच कर सार्वजनिक स्थानों,रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर दुकानदारों को फोटो दिखाकर पूछताछ करते बस स्टैण्ड के दुकानदारों द्वारा दोनों को पहचाना व बताया कि दोनों अक्सर बस स्टैण्ड पर व आस पास दिखाई देते है। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/12/2022 को आसपास व रोडवेज बस स्टैण्ड पर तलाश करते रोडवेज बस स्टैण्ड से आरोपी अरशद के कब्जे से अपह्रता जूली (बदला हुआ नाम) को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय भूमिका - उक्त महत्वपूर्ण सफलता में निरीक्षक राजेश सिंह चौहान,उप.निरी.शशिकला चौहान, प्र.आर. सौरभ सिंह ,प्र.आर. गिर्राज शर्मा एवं प्र.आर.प्रदीप शिन्दे(सायबर सेल), लाखन (सायबर सेल) की अति-महत्वपूर्ण भुमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा बालिका की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में ही ₹ 5000 के इनाम की घोषणा की गई थी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });