निंबाहेड़ा - सोमवार को सुबह मड्डा चौराहा नीमच जाने वाले रास्ते पर एक होटल पर एक ट्रक खराब हालत में खड़ा मिला। जिस पर गांव वालों ने उसे चेक किया तो उसमें दो हिस्से बना रखे थे। जिन्हें चेक किया तो एक में कार्टून तो दूसरे में गोवंश भरे हुए मिले। इस दौरान मड्डा चौराहे के आसपास ग्रामीण, सरपंच और गो रक्षा दल के लोग इकठ्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर गोवंश को पास ही के गोशाला में छुड़वाया। जहां पर उसकी गणना की गई। ट्रक के अंदर 15 गोवंश भरे हुए थे। जिन्हें बाहर निकालकर चारा और पानी दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक के बारे में पता लगाया जा रहा है।