BIG_NEWS : मंदसौर में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन बटवारे के लिए मांगे थे 25 हजार, लोकायुक्त ने 10 हजार के साथ पकड़ा, पढ़े खबर

MP44NEWS November 19, 2024, 7:40 pm Technology

मंदसौर - उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को मंदसौर जिले में पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस की 10 सदस्यीय टीम ने फरियादी की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की। साकपुर तहसील निवासी फरियादी धर्मेंद्र मालवीय ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पारिवारिक बंटवारे के संबंध में हल्का नंबर 42 के पटवारी जगदीश पाटीदार ने उनसे 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पटवारी ने ये रकम तहसीलदार के नाम पर मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस के एसपी अनिल विश्वकर्मा ने फरियादी की शिकायत की जांच की। इसके बाद डीएसपी राजेश पाठक और एएसपी सुनील तालान के नेतृत्व में एक 10 सदस्यीय टीम का गठन किया। टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप प्लान किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });