BIG_NEWS : नीमच सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विद्युत मोटर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 22, 2024, 11:44 am Technology

नीमच - पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में लगातार हो रहे संपत्ति संबंधी अपराधों पर अकुंश लगाने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की तत्काल पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीमच अकिंत जायसवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी विकास पटेल एवं इंचार्ज उनि गजेन्द्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा विद्युत चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चुराई गयी विद्युत मोटर को जप्त किया जाकर 04 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिले में लगातार हो रही खेतों से विद्युत मोटर चोरी संज्ञान में लेकर अभियान के तहत संपत्ती संबंधी अपराधों में पतारसी करने हेतु समस्त थाना प्रभारीयों को अपना सूचना तंत्र मजबूत करने व अपराधियों की तलाश कर घटनाओं की तह तक पहुंचकर घटनाओं में गयी संपती की बरामदगी व आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था। घटना के संभावित स्थानों पर सूचना तंत्र लगाकर व सिविल में पुलिस की मॉनिटरिंग कर आरोपीयों की तलाश की गयी। पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता व तकनीकी साक्ष्य की मदद से नीमच सिटी थाना क्षेत्र से हो रही चोरी की घटनाओं में आरोपीयों की पहचान स्थापित कर आरोपियों से पुछताछ की गयी। पुछताछ के आधार पर आरोपीयों ने थाना क्षेत्र में विद्युत मोटर चोरी की वारदात करना कबूला है तथा आरोपीयों के कब्जे से 01 विद्युत मोटर जप्त कर 04 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ जारी है। सराहनीय योगदानः- थाना नीमच सिटी की टीम एवं सायबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });