नीमच - गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत अप्रैल से अब तक दर्ज विभिन्न 31 अपराधों में जप्त वाहन एवं उसमें परिवहन कर ले जाए जा रहे गोवंश को शासन हित में राजसात करने का आदेश पारित किया गया है।