नीमच बस स्टैंड पर आधी रात को मची अफरा - तफरी, माँ - बाप के पास सोता हुआ बच्चा हुआ चोरी, केंट पुलिस को लगी भनक तो दौड़ाई गाड़ी, आख़िर कैसी हुई वारदात, डाले एक नज़र

January 2, 2023, 9:49 am Technology

नीमच बस स्टैंड पर आधी रात को सनसनीखेज मामला सामने आया। माता-पिता के पास सो रहे 15 माह के बच्चे की चोरी होने की घटना सामने आई। जैसे ही परिजनों की नींद खुली चारो तरफ चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मासूम को तलाशने मे जुट गए। इधर केंट पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने भी खोजबीन शुरू की। जानकारी के मुताबिक रविवार सोमवार की दरमियानि रात 3.30 बजे कपासन दरगाह के पास निवासरत जुम्मा पिता मोहम्मद फरीद और उसकी पत्नी के साथ 15 माह का बच्चा वारिस सो रहा था। इसी दौरान यह घटना कारित हुई। परिवार भिक्षा मांगकर अपना गुजर बसर करता है और राजस्थान निवासी है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });