नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र के पीछे खेत पर अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में गया है। मृतक का नाम समरथ पिता कालू लाल जाति भील निवासी बिलवास थाना रामपुरा बताया जा रहा है। जो क़रीब 8 दिन पूर्व ही खेत पर मजदूरी के कार्य के लिए आया था और मजदूरी का कार्य कर रहा था।