नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश एवं सीएसपी फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में आदतन गुंडे व बदमाशों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के निर्देशन में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति चाय की दूकान के पीछे चौकन्ना बालाजी चौराहा पर अपने मोबाईल से भारत विरूद्ध न्यूजीलैण्ड वन-डे क्रिकेट मैच में लोटस आईडी से ऑनलाईन क्रिकेट खेलकर अवैध लाभ कमा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ा। इस दौरान देखने में आया कि, उक्त युवक स्वयं मास्टर आईडी चलाकर भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड वन-डे क्रिकेट मैच का सट्टा चला रहा था। जांच में मोबाइल देखने पर 4 से 5 लाख का लेखा-जोखा हिसाब पाया गया। फिर मोबाइल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाने में धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वाहीद पिता मोहम्मद रईस खान (28) निवासी नाका नं. 04 बघाना को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में टीआई योगेन्द्रसिंह सिसौदिया, सउनि मनोज यादव, आरक्षक लक्की शुक्ला, मन्नु जाट, राजेश चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।