नीमच थाना बघाना को कृषि मण्डी स्थित गोडाउन में हुई कलोंजी चोरी के प्रकरण में मिली सफलता 01 आरोपी गिरफ्तार ,1 क्विंटल 60 किलो कलोंजी किमती 24000 रू का बरामद

विक्रम मेघवाल June 14, 2022, 10:09 pm Technology

नीमच जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सूरज कुमार वर्मा द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम को कलोंजी चोरी के प्रकरण में 01 आरोपी गिरफ्तार कर 01 क्विंटल 60 किलो कलोजी किमती 24000 रू का बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। घटना का विवरंण- दिनाक- 10/11.06.2022 की दरम्यानी रात्री में नीमच कृषि मण्डी स्थित गणेश फेक्ट्री के पास स्थित गोदाम से अज्ञात आरोपी 05 कटटे कलोंजी के चोरी कर ले गया। जिसमें फरियादी द्वारा थाना बघाना पर अपराध क्रमांक- 224/2022 धारा- 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। प्रकरण में लगातार पतारसी करते हुए आरोपी तरूण पिता मोहन सुराह निवासी एकता कालोनी बघाना को गिर. कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कुटी तथा 05 कटटो में भरी कुल 01 क्विंटल 60 किलो कलोंजी किमती 24000 रू का जप्त किया गया । उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- सउनि केलाश सोलंकी , आर दिपेश काबरा एवं आर अक्षय शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });