BIG BREKING:-नीमच मंडी मे लाल गुलाब का कारनामा, 39 खाली बोरियों को लगा रहे थे पार, रंगे हाथो किसान और मंडी निरीक्षक ने पकडा, पुलिस के किया हवाले, आरोपी समीर और लालू पुलिस की जद मे, पढे खबर

January 31, 2023, 3:25 pm Technology

नीमच मे लाल गुलाब गेंग का अक्सर नाम सुर्खियों मे रहता है । एक बार फिर लाल गुलाब गेंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । लेकिन किसानो और मंडी बोर्ड की सजगता ने इनकी रंगे हाथों पकडा और धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया । आरोपी लालू पिता जाहिद बघाना समीर पिता रसीद बघाना ने मंदसौर निवासी अज्जु पिता फारुख खा सोयाबीन की उपज बेचकर खाली बारदान अपने वाहन मे रख कर गया । मोका पाकर आरोपी बारदान चुराने आए। जहाँ लोगो की निगाह बदमाशो पर पड़ी। इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक मंडी सचिव सतीश पटेल के मार्गदर्शन में मंडी निरीक्षक समीर दास मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से दोनों आरोपियों को धर पकड़ कर पुलिस के हवाले किया मंडी प्रशासन की तुरंत कार्रवाई से आरोपों को पकड़ा गया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });