सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी,सोनू की प्रताड़ना से तंग आकर नीमच द्वारकापुरी की महिला ने आत्महत्या आरोपी गिरफ्तार, पढे खबर

दीपक खताबिया June 15, 2022, 12:25 pm Technology

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सूरज कुमार वर्मा द्वारा महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों त्वरित कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा महिला को मानसिक रूप से प्रताडीत करने पर महिला द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण मे एक आरोपी गिरफतार करने में सफलता प्राप्त कि गई। गौरतलब है कि दिनांक-14.04.2022 को थाना बघाना क्षेत्र के द्वारकापुरी कालोनी बघाना में एक महिला ने उसके परिचित व्यक्ति द्वारा फोटो वायरल करने की लगातार धमकी देने से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी जो थाना बघाना जिला नीमच पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया जांच के दौरान पाया गया की आरोपी अभिषेक उर्फ सोनु जायसवाल पिता संजीव विजय जायसवाल निवासी ग्राम नामली के द्वारा महिला के फोटो वायरल करने की लगातार धमकी देता था जिससे वह काफी मानसीक रूप से प्रताडीत हुई एंव तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी मर्ग जांच पर थाना बघाना जिला नीमच पर अप धारा 306 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना दिनांक 13.06.2022 को आरोपी अभीषेक उर्फ सोनु पिता संजीव विजय जायसवाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम नामली थाना नामली जिला रतलाम को गिरफतार किया गया जिसे दिनांक 14.06.2022 को न्यायालय पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया एंव आरोपी से अपराध के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं । उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:-थाना प्रभारी बघाना अजय सारवान उपनिरीक्षक विपिन मसीह , उपनिरीक्षक रंजना डाबर ,प्र.आर.220 रामचन्द्र लिमझा,प्रआर अजित सिंह , प्रआर नीरज प्रधान आर 89 राकेश डोडीयार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });